-->

एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी में मनाया जाएगा बाल दिवस

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी नाथनगर मे गुरूवार को बाल दिवस पर भव्य बाल मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी और बाल मेले का उद्घाटन सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे तथा सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी संयुक्त रूप से करेंगे। यह जानकारी संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी ने दी है। चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम मे एकेडमी के नौनिहाल  ज्ञान, विज्ञान और पकवान की प्रदर्शनी सजाएंगे। नैसर्गिक प्रतिभा से लबरेज इन नौनिहालों के उत्साह वर्धन के लिए समूचा एसआर परिवार भी मौजूद रहेगा। इसके आलावा छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने पाल्यों की निखरती प्रतिभा के साक्षी बनेंगे । चतुर्वेदी ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजन का शानदार आगाज होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धात्मक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए संस्थान पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस मौके पर पं० सूर्य नारायण चतुर्वेदी महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय व एस आर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ