-->

एनटीपीसी दादरी टाउनशिप गेट डिसइनवेस्टमेंट नीति के विरोध कर्मचारियों ने निकाला विशाल कैंडल मार्च 

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


भारत सरकार के डिसइनवेस्टमेंट नीति के विरोध में एनटीपीसी दादरी टाउनशिप गेट पर यूनियन एवं एसोसिएशन की संयुक्त गेट मीटिंग हुई सरकार एनटीपीसी में डिसइनवेस्टमेंट कर इसे प्राइवेट करना चाह रही है इस गेट मीटिंग को नेशनल एग्जीक्यूटिव फेडरेशन नेफी के चेयरमैन  वीके शर्मा दादरी एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुभव कुमार जैन, महासचिव पंकज शुक्ला, एनटीपीसी मजदूर संघ बीएमएस के उपाध्यक्ष  धर्मवीर सिंह, इंटक के अध्यक्ष  जयपाल सिंह , एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन के संयुक्त सचिव के दुबे आदि ने गेट मीटिंग को संबोधित कर डिसइनवेस्टमेंट के किसी भी प्रयास का  विरोध किया किया जाएगा, विनिवेश की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी । नेफी के चैयरमैन  वी के शर्मा ने गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एन टी पी सी  के शेयर को 10℅बेचने का प्रयास कर रही है जिससे हमारा शेयर 51℅से कम हो जायेगा।जिससे कंपनी का मालिकाना हक छिन जाएगा और कंपनी प्राइवेट होजायेगा।
गेट मीटिंग के बाद सभी विद्युतनगर वासियों द्वारा टाऊनशिप गेट से सेंट्रल पार्क तक विशाल कैंडल मार्च निकाला गए ।जिसमे हजारो कर्मचारियों ने अपने गृहणि एवं बच्चों के साथ शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ