फ्यूचर लाइन टाईम्स
ईदगाह कॉलोनी के पास गंदगी से बुरा हाल
मोदीनगर : माननीय प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का उद्घोष करते हैं वहीं पर दिल्ली के सट्टे गाजियाबाद में ईदगाह कॉलोनी वासी गंदगी में रहने को मजबूर है। बार-बार आश्वासन के बाद भी कोई अधिकारी सफाई करवाने के लिए नहीं पहुंच रहा है। महताब पठान कहे अनुसार एक उमीद की किरण दिखाई दी थी जब अधिशासी अधिकारी ने ईदगाह कालोनी मे आने को बोला था लेकिन पहले रहे अधिकारियो की तरह इन्तजार कराया और कुछ नही मिला ईदगाह कालोनी वासियो को निराशा के सिवाए हमने कितनी मर्तबा बोला कि एक बार ईदगाह कालोनी का जायजा तो ले लिजिये और उन्होंने कहा हम ईदगाह का दौरा जरूर करेंगे जब उम्मीद और पक्की हो गई एक वाटस्प ग्रुप पर दो रोज पहले कहा कि परसो सुबह दौरा करुंगी पर लगता है इस कालोनी को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है अगर नगरपालिका के अधिकारियो मे इतनी सी भी दया होती तो शायद गंदगी और भयंकर बिमारीयो से छुटकारा मिल जाता आज नाला इस तरह अफरा हुआ है कि अगर एक भी बारिश हो गई तो इस कालोनी को डूबने से कोई नही बचा सकता है और मुरादनगर से जलालपुर आदि गांव को जाने वाले नाले के पुल की हालत इतनी खराब है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पिछले वर्षो से आला अधिकारियो से भी सिकायत करते चले आ रहे है पर किसी का भी ध्यान इधर नही जाता है पानी की टंकी पर भी 9 महीने से काम रुका हुआ है खराब पानी पीने की वजह से केंसर जैसी भयंकर बिमारीयो से पीड़ित हो रहे है कालोनी वासि
0 टिप्पणियाँ