फ्यूचर लाइन टाईम्स
जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत समस्त पात्र लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा बहुत ही पारदर्शिता के साथ विभिन्न कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा बीट आफ ड्रम कराते हुए इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशन में किए जा रहे व्यापक प्रचार-प्रसार का असर इस योजना के अंतर्गत स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने लगा है। माह नवंबर के अंतर्गत ई पोस मशीन के माध्यम से 98% पात्र लाभार्थियों के द्वारा अपना अपना राशन प्राप्त किया गया। इस कार्य में विगत 6 महीनों से निरंतर बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है और सभी पात्र लाभार्थियों को ई पोस मशीन के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ