-->

दुजाना ने तिलपता को 101 रन से शिकस्त दी ,मैन ऑफ द मैच अमित नागर को

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जीपीएल 4 में  उम्दा टीमों का भाग्य आजमाया जा रहा है  जिसमें ग्रामीण गौतम बुद्ध नगर कप में मुकाबला जीपीएल फर्स्ट की विजेता दुजाना व जीपीएल की विजेता तिलपता के बीच खेला गया जिसमें तिलपता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें दुजाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए दुजाना की तरफ से हेमू ने 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन अमित नागर 39 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन वही साहिल सैफी 9 गेंद 2 चौके 13 रन तिलपता की तरफ से गेंदबाजी में मिंटू भाटी और हर्शल भाटी को दो-दो सफलता मिली कपिल खारी ने एक विकेट लिया जवाब में तिलपता की टीम 10.4 ओवरों में 42 रन ही बना सकी और अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए तिलपता की ओर से बल्लेबाजी में  प्रशांत 7 रन एबी गुर्जर 6 रन दुजाना की तरफ से गेंदबाजी में लुक्की ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए अमित नागर 1 ओवर 1 रन दो विकेट साहिल सैफी 1 ओवर 7 रन दो विकेट एकतरफा मुकाबले में दुजाना ने तिलपता को 101 रन से हराया मैन ऑफ द मैच अमित नागर फेयर प्लेयर ऑफ द मैच मिंटू भाटी सबसे ज्यादा सिक्स हेमू को चुना गया इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी भोपाल नागर बेबी नागर बिंदर नागर नकुल बैंसला प्रमोद गोयल मनोज बी डी सी देवेंद्र मुखिया ओमबीर नागर सोनू नागर एस शंकर अमित सिसोदिया ओमपाल नागर रागनी गायक सुधीर पवन नागर विनोद सिंह अनुज भाटी कुलदीप लोहिया शेखर नागर जितेंद्र नागर सेवाराम नागर  गौरव नागर विनोद सिंह व कैलाश उपस्थित रहे एवं बिगड़े मौसम के कारण अत्यधिक बारिश होने के कारण असुविधा के लिए खेद है कल के मैच नहीं खेले जाएंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ