-->

दो दिवसीय ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत पवित्र बाबा घुइसरनाथ शिव धाम के रैचनपुर गाँव में दिनाँक नवंबर 08,2019 देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व को प्रति वर्षों की भाँति दो दिवसीय ऐतिहासिक कुश्ती दंगल मेला शुरू हो चुका है जो कल दिनाँक नवंबर 09,2019 तक विराट दंगल मेला रहेगा तदोपरांत सायं समापन होगा। इस दंगल कुश्ती मेला कमेटी के संस्थापक निवास मिश्र हैं। आपको बता दें और इस भव्य दंगल मेला में कई प्रदेश के नामनीच पहलवान अपना करतब दिखाने आये हुए हैं। यह दंगल मेला इस वर्ष 54वाँ दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ