फ्यूचर लाइन टाईम्स
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में एमसीडी स्कूल में उस समय अफरातफरी मंच गई जब 5वी कक्षा में छत से लेंटर का कुछ हिस्सा नींचे पढ़ाई कर रही छात्राओं के ऊपर गिर गया .. गलीमत रही की इस हादसे में तीन छात्राओं को मामूली चोटें आई है .. लेकिन इस हादसे के बाद फिर से एमसीडी स्कूलों की खस्ता हालत उजागर हुई है .. वही प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है .. लेकिन स्थानीय निगम पार्षद रेशमा का कहना है की कई बार स्कूल की खस्ता हालत की शिकायत एमसीडी में की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है और अब ये हादसा सामने आया है .. हादसा बड़ा भी हो सकता था .. वही अगर अब भी एमसीडी ने सुध नही ली तो आगे और भी बड़ा हादसा हो सकता है .. स्कूल में डर के साये में बच्चे पढ़ने को मजबूर है की कब कोई मलवे का टुकड़ा उनके ऊपर ना गिर जाए ..
0 टिप्पणियाँ