फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रयागराज फूलपुर धर्म रक्षा के लिए अपने संबंधों और निजी स्वार्थ का त्याग कर देना चाहिए। अधर्म की प्रवृत्ति के पोषक अपने मामा कंस का अंत करने में भगवान श्री कृष्ण ने भी मोह न हीं किया था। उक्त बातें बहरिया विकासखंड के बरजी गांव में चल रही सप्ताहिक श्रीमद् भागवत गीता पुराण कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास श्री विष्णु दत्त महाराज जी ने संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा पुराण सत्य पीठाधीश्वर ने कही। इस मौके पर मुख्य यजमान दयाराम दूबे के सुपुत्र भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के गंगापार प्रभारी समाजसेवी बबलू दूबे ने कथा में दूर-दराज से आए महिला पुरुषों एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ