फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र के
आसपुर देवसरा थाना इलाके के धौरहरा निवासी पचासवर्षीय व्यापारी की डेंगू की चपेट में आने से शनिवार की देर प्रयागराज मे इलाज के दौरान मौत हो गई। व्यापारी की असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है।
देवसरा क्षेत्र के धौरहरा निवासी व्रजेश कुमार पांड़ेय की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे कई दिनों से बुखार आ रहा था लेकिन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी के चिकित्सकों से इलाज से फायदा नहीं हुआ जिससे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर रिफर कर दिया वहां से प्रयाराज के गंगा हास्पिटल में इलाज चल रहा था,लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
और उसकी मृत्यु हो गयी। व्यापारी की असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जताई संवेदना संसू ढकवा बाजार:ड़ेगू की चपेट से व्यापारी की मौत की खबर से दयालगंज के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ परी ।व्यापारियों ने रविवार दो बजे तक प्रतिष्ठान बंद कर बीज भंड़ार व्यापारी के घर पहुंचकर मृतक व्रजेश के परिजनों को ढांढस बधाया ।
0 टिप्पणियाँ