-->

डेल्टा सेकेंड के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर अजब सिंह व महासचिव पद पर आलोक नागर चुनाव जीते

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


ग्रेटर नोएडा : सेक्टर डेल्टा 2 की आर०डब्ल्यू०ए का चुनाव सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर में सम्पन हुआ कुल मत 572 में से वोटरों ने 505 मतों का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर अजब सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दलवीर सिंह  को 79 मतों से पराजित किया  महासचिव पद पर आलोक नागर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सतेंद्र तिवारी को 161  मतों से पराजित किया कोषाध्यक्ष पद पर नीरा डागुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्र प्रकाश यादव को मतों 95 से पराजित किया उपाध्यक्ष के लिए सिंगल नॉमिनेशन पर मनीष भाटी बी०डी०सी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव के मौके पर गोल्डन फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ए के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर , महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट, संजय भाटी, सतपाल नागर , उमेश भाटी, उमेश भाटी , रविन्द्र भाटी , महावीर कसाना, पी०के मिश्रा, सतीश शर्मा, ऋषिपाल भाटी , जतन भाटी, बिरजेश भाटी, योगेश चंदीला , जगदीश ठाकुर , चंद्रपाल कपासिया,आज़ाद अधाना, रिंकू भाटी ,शुधीर कसाना, शुसील नागर व परितोष भाटी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ