-->

डीएम सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जनपद मुजफ्फरनगर में अयोध्या का फैसला आने के बाद कल से ही पुलिस प्रसासन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी दुरुस्त है। किसी घटना की जनपद में कोई सूचना नही है। कल देर रात तक पुलिस प्रसासनिक अधिकारी सड़को पर दौड़ते रहे। वही आज दिन निकलते ही एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बीएसएफ व भारी पुलिस फोर्स के साथ जनपद की सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभाल लिया। एसएसपी व डीएम ने आज जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चोक पर पुलिस फोर्स के साथ एकत्रित होकर शिव चोक ,भगतसिंह रॉड,हनुमान चोक,शामली अड्डा चौकी,प्रेमपुरी रॉड से खालापार के 40 फूटा रॉड व कब्रिस्तान रॉड,से हड्डी गोदाम,मिल्ट्री मैदान,खालापार चौकी ,फक्करशाह चोक,शहीद चोक से होते हुए मीनाक्षी चोक पर आकर खत्म हुआ। सबसे बड़ी बात जनपद के दोनों अधिकारी कोई भी मौका नही गवानां चाहते जिससे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लगे वही दोनो अधिकारी रास्ते मे जनता से बात करते हुए समस्याएं सुनते हुए और निवारण करते हुए व जगह जगह लगी हुई पुलिस फोर्स को दिशा निर्देश देते हुए पैदल मार्च करते रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ