-->

डंपर से कुचले गए व्यक्ति की मृत्यु

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



थाना विजयनगर बाईपास चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर डम्पर से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की म्रत्यु हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान बुलंदशहर के खानपुर का रहने वाला 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश सिंह के रूप में हुई हैं।प्रदीप गाजियाबाद के खोड़ा में बड़े भाई के साथ रहता था और सड़क बनाने वाले ठेकेदार के यहां नौकरी करता था। विजय नगर बाईपास चौकी प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर प्रदीप बाइक पर किसी काम से विजयनगर आया था। नेशनल हाइवे-9 के पास ताज एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार डम्पर ने डिस्कवर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर प्रदीप कुमार की मौत हो गई, वही डिस्कवर बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर प्रदीप को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ प्रदीप को मृतक घोषित कर दिया गया और वही से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और डम्पर चालक को पकड़कर डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है जिसका नम्बर एच.आर-55-डब्ल्यू-0426 जोकि दीपक फरीदाबाद गुड़गांव के नाम से पंजीकृत है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ