-->

दादरी नगर पालिका व जल निगम द्वारा बनाए गए नलकूपों पर अवैध अतिक्रमण !

दादरी नगर पालिका द्वारा बनाए गए नलकूपों की स्थिति दयनीय, दादरी नगर पालिका द्वारा खर्चा तो किया गया पर इनकी उपयोगिता क्या रही यह विचारणीय प्रश्न है?


शासन द्वारा जारी जनता के हित के लिए दादरी नगरपालिका व जलनिगम द्वारा करोड़ों रुपए का नलकुपो का निर्माण कराकर तथा पाइपलाइन डालकर भी जनता को कोई लाभ आज तक नही मिला नलकूपों का अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है बल्कि उक्त नलकूपों पर अवैध कब्जे कर उनमे अपने जानवर,आदि बांधकर लोगो ने कब्जा भी कर लिया, कोई भी सुध किसी भी जीम्मेदार अधिकारी या जनता के सेवक द्वारा नही ली गयी, उक्त नलकूप दादरी तहसील,बिसहाड़ा रोड, आदि जगह जो दादरी नगरपालिका के क्षेत्र के अंतगर्त आती हैं जो नलकूप निर्मित किये गये हैं, उनकी दयनीय हालत व जर्जर स्थिति बनी है कुछ पर ताले लगे हैं । ऐसी स्थिति जिमेदार कोन है इसका जवाब किसी के पास नही


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ