-->

दादरी कस्बे में गौवंश सुरक्षित नही !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


उत्तरप्रदेश सरकार चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर गाओ हत्या रुकने के नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला है दादरी नगरपालिका के पास का एक अज्ञात गाय को विशाल मंदिर के पास एक अनियंत्रित वाहन नर गाय को टक्कर मार दी जिसके वजह से गौशाला में उसकी मौत हो गई। अब सवाल प्रशासन पे सवाल पे उठता है कि आखिरकार एक वाहन चालक कैसे दिन में एक गाय को धक्का देकर फरार हो जाता है। यहाँ ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पुलिस नींद मुद्रा में है, और ये भी एक सवाल उठता है कि आखिरकार दिन में वाहनचालक को दिखाई क्यों नहीं देता अभी भी दादरी कस्बे में गौवंश सुरक्षित नही है ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ