-->

डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


माध्यमिक विद्यालय में डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ उसकी सुरक्षा हेतु 20 ट्रीगार्ड नि:शुल्क प्रदान किये गए । कार्यक्रम     ग्राम  नरैना , विकास खण्ड धौलाना , जिला हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ उसकी सुरक्षा हेतु 20 ट्रीगार्ड नि:शुल्क प्रदान किये गए । संस्था के प्रबन्धक सी०एस०आर० सुशील कुमार का कहना है कि "वृक्ष धरा का आभूषण , दूर करे समस्त प्रदूषण " वृक्ष से है जीवन, इसे  नष्ट न करें । कार्यक्रम में संदेश संस्था के परियोजना निरीक्षक शरत चन्द्र ओझा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनवीर सिंह, शिक्षिका हेमलता, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह , शिक्षिका सुनीता शुक्ला, नीलम गुप्ता एवम् ओमकिरन सिंह प्रधान नरैना  विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ