फ्यूचर लाइन टाईम्स
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा है। दरअसल पुरकाजी के मोहल्लाझोझगान गांव निवासी नौशाद उर्फ सागर पुत्र अख्तर व अन्य को 5200 रुपए बरामद करते हुए थाना पुलिस ने जेल भेजा है।
बताया जा रहा है कि युवक ने लक्सर रोड स्थित एक आढत से रुपए चुराए थे। पुलिस ने आरोपी को पुरकाजी के सूली वाला बाग के निकट से पकड़ा है। उधर झोझगान निवासी वासु पुत्र विक्रम को पुलिस ने भूराहेडी कट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
0 टिप्पणियाँ