फ्यूचर लाइन टाईम्स
नवंबर 20 को आयोजित gpl4 के मैच में मुकाबला मिलक लच्छी और चौटाला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें मिलक लच्छी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए अध्यक्ष ने 19.2 ओवर में दस विकेट खोकर 134 रन बनाए जिसमें गौरव नागर ने 37 बॉल में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन संदीप नागर 21 मॉल 3 चौके की मदद से 18 राजीव नगर 12 बॉल 3 चौके 14 रन बनाए चौटाला क्लब की तरफ से गेंदबाजी में विनीत चौटाला ने चार ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट लिए अमित 3.2 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट अंकित चार ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौटाला के क्रिकेट क्लब ने 10.3 ओवर में 135 रन बनाए और 7 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें सुमित ने 28 बोलों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए सचिन 17 बॉल पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाए 11 बॉल 1 चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन महिंद्रा की अच्छी गेंदबाजी में मेहर उद्दीन आंसू और जयनगर ने एक-एक विकेट झटके चोटाला क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच विनीत चौटाला 4 ओवर 13 रन 7 विकेट बेस्ट बॉलर विनीत चौटाला बेस्ट बेस्ट मैन गौरव नागर जीटीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि सभी मैचों का प्रसारण यूट्यूब पर लाइव किया जा रहा है जिसमें 4000 से ज्यादा लोगों ने मैच को लाइव देखा इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए प्रेमवीर नागर पूर्व रणजी प्लेयर ब्रहम सिंह दुजाना बालेश्वर प्रधान सुखबीर बाल्मीकि संजय नागर संबंध नागर गुरुजी पप्पू उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ