-->

चाइल्डलाइन सप्ताह नवम्बर 14 से नवम्बर 22,2019 तक मनाया गया

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का हुआ समापन


प्रतापगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संचालित चाइल्डलाइन 1098 की तरफ से चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह  मनाया जा रहा था। सरसतपुर ग्राम पंचायत मे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का हुआ समापन  चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि यह सप्ताह नवम्बर 14 से नवम्बर 22,2019 तक मनाया गया। जिसमें चाइल्डलाइन की टीम व बच्चों ने अधिकारी व पुलिस प्रसाशन को रक्षा बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा के लिए वचन लिया। प्रतापगढ़ के डी. एम. व एस. पी. को भी बच्चों  ने बनाया अपना दोस्त। अंसारी कहा कि बच्चें  हमारे देश के भविष्य हैं यही आगे चलकर यही राष्ट्र निर्माता बनेंगे इनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि 1098 एक इमरजेंसी सेवा है जो चौबिस घंटे काम करता हैं। इसका उपयोग किसी भी समय आप लोग कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मुन्नी बेगम बताया कि बच्चे हमारे देश की शान हैं। यदि कही बाल विवाह का पता चले तो या फिर कोई बच्चे से बाल मजदूरी करवाता हैं तो इसकी सूचना 1098 पर अवश्य दे। इस कर्यक्रम में डा. अच्छेलाल बिंद, राकेश गिरि, अभय, राहुल गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी, शकुंतला आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ