फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिल्ली एनसीआर ग़ाज़ियाबाद मैं मोबाइल लूटपाट व चोरी करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार 41एनरोइड मोबाइल फोन व चोरी के वाहनों सहित अवैध असलाह बरामद
थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा शालीमार गार्डन क्षेत्र से मोबाइल लूट व चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्त को स्वाती केवल के पास सहीद नगर जाने वाले रास्ते से समय करीब 21:00 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 48 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए घटनाओं में प्रयुक्त चोरी के दो दो पहिया वाहन में अवैध असला बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई
लुटेरों ने ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि लूटेरा चांद उपरोक्त गैंग का गैंग लीडर है जो गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ चोरी किये गये वाहनों से घूम घूम कर एनसीआर क्षेत्र में रेलवे में चलते लोगों से महिलाओं से अपना निशाना बनाकर लूटपाट किया करते थे
0 टिप्पणियाँ