फ्यूचर लाइन टाईम्स
ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद मेन ब्रांच मुखलिसपुर रोड व इंड्रस्ट्रियल एरिया ब्लूमिंग बड्स स्कूल में भारत रत्न देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर चाचा नेहरू के परिवेश में होकर चाचा नेहरू को याद किया तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से चाचा नेहरू को विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं छात्र- छात्राओं ने बाल दिवस पर उन्हें याद किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने मां सरस्वती व देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को गुलाब का पुष्प देकर व कलम, किताब ,कॉपी, चॉकलेट सहित विभिन्न प्रकार के उपहार देकर चाचा नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर अट्ठारह सौ नवासी को इलाहाबाद में हुआ था। उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी का बच्चों से बड़ा स्नेह था और वह बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे। बच्चों के प्रति उनके इतने भाव के कारण बच्चे भी उनसे बेहद लगाव और प्रेम रखते थे और उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। यही कारण है कि नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही ।इस दौरान राजेश पांडेय, विजय राय, विकास सिंह, पारुल गुप्ता, विवेकानन्द शुक्ला, नेहा राय, ज्योति सिंह, तरूण सिंह, मोनी चतुर्वेदी, रवि प्रताप सिंह, जय गोविन्द वर्मा, सोनी मौर्या, अवंतिका त्रिपाठी, विंध्यवासिनी, शैलेष त्रिपाठी, रितेष त्रिपाठी, डॉक्टर मीना सिंह, प्रयाग नारायण शुक्ला, राजश्री चतुर्वेदी, मिथिलेश पांडेय, निरुपमा गुप्ता, सरिता सिंह, अंजू तिवारी, अनीता यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, बन्दना पान्डये, मंजू पान्डये, अनूप विश्वकर्मा, टीएन शुक्ला, करन दीप सिंह, अनूराग सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ