फ्यूचर लाइन टाईम्स
धौलाना : मंगलवार को नगर के नव उदय पब्लिक स्कूल प्रांगण में कराई गई बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गांव बासतपुर निवासी.हरेंद्र उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में चैंपियन बने। वहीं बालिका वर्ग में पिपलैडा की सना चैंपियन घोषित की गई। जबकि प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में भूडिया के विशांत व बालिका वर्ग में पिपलैडा की अलीशा को चैंपियन घोषित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम विशाल यादव ने.कहा कि खेलकूद एक ओर जहां कैरियर में उन्नति का माध्यम हैं वहीं शरीर व.दिमाग को चुस्त दुरुस्त रखने में सहायक हैं। इसलिए खेलकूद की ओर भी ग्रामीण प्रतिभाएं अपना रुझान बनाए रखें।खंड शिक्षा अधिकारी एमएल पटेल ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए खेल बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें निखारने की आवश्यकता है। एबीआरसी सीमा तोमर.ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दौड, कबड्डी, खो खो, योगा, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस, गोला.फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान अलग अलग प्रतियोगिताओं.में विजेजा घोषित किए गए छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। इनमें.अलीशा, इकरा, नेहा, विशांत, जीशान, राशिद, वंदना, पल्लवी, प्रियांशु,अमरजीत, पारुल, दीपशिखा, मिशवा, अर्शी, फहीम, अनस, सोनू, शाहीन, अभिषेक,सुहेल, समीर, शहाना, सना, मीनाक्षी, हरेंद्र, अनस, अनुज, मोहिनी, शैली,अर्श, आफरीन, निशा, खुशबू, गुनगुन, बिलाल, अर्श, पूजा, फैजान, अमन, शिवम,सहरोज आदि को सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर नव उदय पब्लिक.स्कूल के प्रबंधक लौकेश राणा, एबीआरसी रेनू चौधरी, शानू खन्ना, सुरेशपाल.सिंह, रेनू सिंह ने विचार रखे। जबकि अजय कुमार, नाजिम, वंदना चौधरी, खेल.शिक्षिका जय श्री, गार्गी सरोहा, आशा सिंभावली, अमिता सिंह, प्रीति.नेहरा, ललित कुमार, दिनेश कुमार, सूरजपाल सिंह, विनोद कुमार, राजबहादुरसिंह, मुर्शीद, लौकेश कुमार व आमोद सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ