फ्यूचर लाइन टाईम्स
वरिष्ठ समाजसेवी महताब पठान ने कहा किअयोध्या मे मन्दिर बने या मस्जिद मगर यह याद रखना कि मन्दिर और मस्जिद की ख्वाहिश रखने वाले लोगो अगर इस मामले मे किसी मां की गोद सूनी हुई किसी औरत का सुहाग उजड़ा कोई औरत बेवा हुई किसी के सर से पिता का साया उठा तो यह ठीक नही होगा अल्लाह ईश्वर ऐसे लोगो को कभी बक्शने वाला नही होगा लिहाजा चंद पैसे के लालच मे आकर सोशल मीडिया पर मन्दिर मस्जिद को लेकर गलत बयानबाजी करने वालो अपनी नीच हरकत से बाज आ जाओ अपने वतन के बारे मे सोचो रही बात मेरी मेरे लिए ऐसा धार्मिक स्थान कोई मायने नही रखता जिसके लिए किसी का खून बहे कोई मां तड़प कर अपनी औलाद के लिए रोए कोई बाप अपने बूढ़े कंधे पर अपने जवान की लाश उठाए कोई सुहागिन बेवा हो जाए मेरी सभी से गुजारिश है भावना मे ना बहे देश का भाईचारा बना रहे
महताब पठान
0 टिप्पणियाँ