बाबा टिकैत के लाल
तुमने कर दिया कमाल
बाबा टिकैत अमर रहे भाकियू जिंदाबाद के नारो से गूंज गयी बुलन्दशहर की धरती
बाबा टिकैत की फौज को देखकर नतमस्तक पसीने पसीने हो गया प्रशाशन बुलन्दशहर
भाकियू की औरंगाबाद थाने के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिपाठी को देर रात एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने किया लाइन हाजिर भाकियू के जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दिनांक नवम्बर 25,2019 को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत पुलिस की गुंडागर्दी व तानाशाही के खिलाफ एस एस पी ऑफिस बुलन्दशहर में की गयी
11 बजे मल्का पार्क में भाकियू ने रणनिति तैयार जिला अध्यक्ष गुड्डू प्रधान की अगुबाई में अपना काफिला जुलुस के रूप में मल्का पार्क से एस एस पी ऑफिस तक निकाला
उसके बाद सीधा एस एस पी ऑफिस के अंदर महापंचायत की गयी
भाकियू के काफिले को देख कर प्रशाशन के होश उड़ गये पंचायत में जिला अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने साफ साफ सब्दो में कह दिया कि ये तो बहुत छोटा सा ट्रेलर है अगर आगे से किसी भी किसान या गरीब को पुलिस ने बेबजह परेशान किया तो इस बुलन्दशहर की धरती से प्रशाशन के खिलाफ एक बहुत बड़े स्तर से आंदोलन किया जायेगा किसी भी कीमत पर किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा
तत्काल डी एम व एस पी पंचायत में पहुचे और किसानो की समस्याओ का साथ के साथ निवाकरण किया और आश्वाशन दिया कि अब किसी भी किसान गरीब को पुलिस परेशान नही करेगी
मुख्य रूप से खुर्जा कोरिडॉर रेलवे का काफी टाइम से धरना चल रहा था आज 27 गाँव के किसानो की जिला अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी व एस पी से मीटिंग कराई
अनूपशहर कोतवाली बुलन्दशहर में गंगाप्रशाद पिलानिया जी व अन्य किसानो पर जो पुलिस ने मुकदमे लगाये थे सभी मुकदमे तत्काल बापिस लिये अन्य जो भी किसानो की समस्या थी सभी का समाधान किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ठाकुर मदनपाल सिंह, प्रदेश सचिव केप्टन विशन सिंह सिरोही,प्रांतीय उपाध्यक्ष केप्टन यशवीर सिंह, जिला संग्रक्षक बाबा दयाचंद त्यागी समस्त जिला बुलन्दशहर के बरिष्ट पदाधिकारी, तहसील, ब्लॉक, नगर अध्यक्ष व सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता किसान मजदूर उपस्तिथ रहे
0 टिप्पणियाँ