-->

भाजपा नेता ने चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं को बताया और लोगों की सुनी समस्याएँ

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


ऊँचाहार रायबरेली : ऊंचाहार के टीकाराय का पुरवा,मनिपुर भटेहरी मे भाजपा नेता अतुल सिंह ने चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं को बताया।और लोगों की समस्याएँ सुनी।श्री सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे देश का चौमुखी विकास हो रहा है।मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड भारत का सपना पूरा किया।गरीबों के लिए पक्का मकान,निशुल्क विद्युत कनेक्शन,निशुल्क गैस देने का काम किया है हमारी सरकार ने।देश का आम आदमी खुश है।योगी जी के नेतृत्व मे प्रदेश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है।श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश मे कानुन का राज है।आम आदमी अपने आप को सुरक्षित मह्सूस कर रहा है।योगी जी ने प्रदेश मे अराजकता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।भाजपा हमेशा जनता के लिए काम करती है।जनता का कैसे विकास हो उसकी चिन्ता करती है।श्री सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं मे अगर कोई पैसा माँगता है तो तुरंत उसकी शिकायत करें।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,शैलेन्द्र सिंह,विम्लेंद्र बाजपेयी,राकेश यादव,प्रधान किशन कुमार,सूरज दीन सरोज,राम सिंह,दीपेन्द्र सोनी,मनोज सरोज,विमल सरोज,धीरेन्द्र यादव,मोनू  यादव,पप्पू गौतम,अमर जीत चौधरी,प्रमोद यादव,सुमन सरोज व नीलम यादव आदि उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ