फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद थाना कोतवाली पलिस द्वारा बन्द मकानो एंव फ्लैटो में हुई चोरी का खुलासा ,दो चोर गिरफ्तार , कब्जे से चोरी के तीन लैपटॉप , भारी मात्रा में सोने - चॉदी का माल व अवैध असलाह बरामद
थाना कोतवाली पुलिस ने दो चोर अफरोज आलम पुत्र मोहम्मद जलील नि0 हिंगना औराही पोखर टीला थाना सिमराह जिला अररीया बिहार व उमर पुत्र मोहम्मद हुसैन नि0 ग्राम रसिया थाना स्लामपुर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं जिनके कब्जे से थाना के विभिन्न मुकदमो का माल तीन लैपटॉप , 14 चॉदी के सिक्के , दो अंगूठी सफेद धातू , 21 गोमती चक्र , चार जोडी बिच्छवे , एक साहू के बच्चे की माला , छः जोडी पाजेब , एक लॉग पीली धातू ,एक जोडी कान की वाली पीली धातू ,एक कुबेर यन्त्र , एक लक्ष्मी यन्त्र , चार चूडी सफेद धातू , एक मंगल सूत्र सफेद धातू , एक चैन सफेद धातू , एक तमन्चा 315 बोर दो कारतूस जिन्दा 315 बोर , एक चाकू मिला है । उ0नि0 लोकेश कुमार व उनकी टीम रवाना होकर चौधरी मोड पर चैकिंग कर रहे थे की मुखबिर खास ने सूचना दी की दो चोर जो फ्लैटो में चोरी करते है वह चोरी का सामान लिये भाटिया पुल के नीचे बैठे है चोरो ने पूछताछ में बताया है कि व बन्द पडे मकानो व फ्लैटो में रैकी कर मौका लगते ही चोरी कर लेते है तथा फरार हो जाते है ।
0 टिप्पणियाँ