-->

बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रतापगढ़ भकोतवाली मान्धाता क्षेत्र के विश्वनाथगंज के मान्धाता मोड़ के निकट सुबह करीब 8 बजे एक बाइक पर तीन लोग  प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे, मान्धाता मोड़ के निकट पहुंचने पर खड़ी डम्फर में बाइक सवार जा घुसे, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक की  मौके पर दर्दनाक  मौत  हो गयी। मौका पाकर हादसे के बाद डम्पर लेकर भागा चालक किन्तु भुपियामऊ चौकी प्रभारी की सक्रियता से चालक सहित डम्पर पुलिस के कब्जे में है। छितपालगढ़ के दारापुर मदरसे में मोहम्मद शहबान , मोहम्मद सालेह पढ़ते थे तथा फरहाद  मदरसे में उस्ताद था। पहचान के लिए मदरसे के मोडररिस को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंच कर पहचान की और जानकारी दिया मृतक के  परिजनों को। मौके की सूचना पाकर डायल 100 व शनिदेव चौकी इंचार्ज अभिमान सिंह, देल्हुपुर चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार  अपने हमराह आशीष, वीरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल, अरविंद सिंह आदि के साथ पहुंचे और तीनों के शव के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ