फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र के कस्बे से सटे गांव में बीती रात बदमाशों ने गृहस्वामी को पीटकर ₹2000 का कीमती सामान छीन कर हुए फरार पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस ग्रामीणों में रोषl
जानकारी के अनुसार पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव जो सड़क के किनारे बसे दलित परिवार रमाशंकर के आवास पर मध्य रात्रि में डाला सवार बदमाश एकाएक पहुंचे और सो रहे परिजनों .को मारपीट कर उनके कीमती सामान तथा ₹2000 लेकर बदमाश वहां से फरार हो गए रमाशंकर ने 100 नंबर पुलिस को फोन पर सूचना दी लेकिन पुलिस वहां जाना मुनासिब नहीं समझी जिसको लेकर के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है बदमाशों में इन दिनों पुलिस का कोई खौफ नही है आए दिन बदमाश भैंस जबरदस्ती छीन कर रात में डाले पर लाद कर चले जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे इंतजार करती रहती है हाल कि घटना की तहरीर सुबह कोतवाली में पट्टी में दी गई ।
0 टिप्पणियाँ