-->

बच्चों को स्वस्थ रहने लिए खेलकूद जरूरी - डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जनपद स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


दिनांक नवंबर  24,2019 को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के नौ ब्लाकों के बच्चों ने खेलकूद में दिखाया अपने हुनर का जौहर। जनपद में खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाने और उनको प्रदेश स्तर पर परचम लहराने  के लिए जिले में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में  पहुंचे सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक और समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का  जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खेल प्रतियोगिता में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। आपको बता दें कि जिले के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में आज जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया विभिन्न स्कूल से आए छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय और सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक ने  बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब सराहना की इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से बच्चों को स्वस्थ शरीर मिलता है और अपनी प्रतिभा के बदौलत खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं और जिले का नाम पूरे देश में रोशन करते हैं उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार तो लगी रहती है लेकिन इस तरह के आयोजन से गांव में छुपी प्रतिभा को  आगे निखरने का मौका मिलता है। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इस खेल आयोजन में 51000 हजार रुपए  का नगद सहयोग भी किया।  वही इस आयोजन में सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था का जिम्मा उठाया जिसकी सराहना सभी छात्र छात्राएं और अध्यापक ने की।इस दौरान जिले के कई अधिकारी सहित अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ