फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ : कंधई थाना क्षेत्र के राजापुर मुफरिद गांव निवासी शक्तिमान सिंह की 19 तारीख को बारात जानी थी । बारात में शामिल होने के लिए घर आ रहे छोटे भाई मेहरबान सिंह पुत्र जयचंद्र 22 वर्ष ट्रक ड्राइवर थे। ट्रक लेकर रखहा बाजार आये। वहीं पर ट्रक खड़ी कर बाइक से रखहा बाजार से घर आ रहे थे। आसलपुर बाजार पहुँचने से पहले ईदगाह के पास कंधई की तरफ से रखहा की तरफ जा रही बुलेरो ने टक्कर मार दी। अस्पताल लेजाते समय रास्ते में मौत हो गई।मौके पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने बुलेरो को कब्जे में लिया है।
0 टिप्पणियाँ