फ्यूचर लाइन टाईम्स
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के परिसर में वुधवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू वह विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस मौके पर सदर विधायक श्री चौबे के साथ सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी संतकबीरनगर के एमडी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाक्टर उदय प्रताप उर्फ प्रताप चतुर्वेदी नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता तथा यस आर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी द्वारा विद्यालय परिसर में बाल दिवस के अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा लगाये गये फुल्की चाट बर्गर इत्यादि सामग्रियों का स्टार लगाकर मेले का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण सभी अतिथियों ने किया और छात्र-छात्राओं के हौसले भी बुलंद किए इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सभी अध्यापक गण बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और सामानों की खरीददारी की कार्यक्रम में छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए सदर विधायक श्री चौबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में एक नई सिख मिलती है तथा उनके अंदर संस्कार की भावनाएं उत्पन्न होती ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में आने से जहां छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ता है वही बच्चों को समाज में एक नया आयाम पैदा होता है तथा बच्चों को इससे सीख मिलती बच्चों द्वारा लगाए गए सभी स्टालों पर जो बिक्री की गई वह बहुत खाने में स्वादिष्ट रही उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा स्टाल लगाकर तरह-तरह की जो भी खाने पीने की सामग्रियां बनाई गई वह बेहतर और सुदृढ़ रही तथा स्वादिष्ट भी रही वही यह सार इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यदि आप सभी बड़ों का आशीर्वाद हमेशा ऐसे मिलता रहेगा तो विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम के साथ साथ समय-समय पर हर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा और बच्चों का हौसला अफजाई बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा इस मौके पर पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी महाविद्यालय नाथनगर के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडे यह सारी इंटरनेशनल एकेडमी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे हरिश्चंद्र यादव मायाराम पाठक सहित विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक गण तथा बच्चों के अभिभावक वह छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ