-->

बाबागंज में बिना रोलर चलाए ही रोड को किया जा रहा है गड्ढा मुक्त

फ्यूचर लाइन टाईम्स           
प्रतापगढ़ : बाबागंज जनपद के विकासखंड बाबागंज  में इस समय रोड मरम्मत का कार्य हो रहा है जहां पर बिना रोलर चलाए ही सरकार और उनके अधिकारियों की दुर्व्यवस्था के कारण सड़को पर चलाया जाने वाला गड्ढा मुक्त अभियान लापरवाही की भेंट चढ़ता चला जा रहा है। बिना रोलर चलाए ही सड़क पर गिट्टी डालकर कार्य को अंजाम दे दिया जा रहा है। रोलर न चलाने के कारण गिट्टियां सड़को से उखड़ जा रही है।


बाबागंज विकास क्षेत्र में कुंडा-जेठवारा मार्ग से महेशगंज थाने के पास से निकली और आजादनगर बाजार में जलेशरगंज-झींगुर मार्ग को जोड़ने वाली चेतरा माइनर पर बनी सड़क को विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। जिसमें अधिकारियों द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। गिट्टी को वैसे ही सड़क पर डाल दिया जा रहा है। उस पर कोई रोलर नही चलाया जा रहा है। जिससे सारी गिट्टियां उखड़ती जा रही है और सरकार की मंशा पर उसके ही अधिकारी बट्टा लगा रहें हैं।सामाग्री भी निर्माण स्थल से काफी दूर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके से आती है। जिससे गिट्टी ठंडी हो जाने के कारण गड्ढे में ठीक से चिपकती भी नही है। काम भी लगातार नही किया जा रहा है, जिसके पीछे कारण सामाग्री का न मिलना बताया गया। इस संबंध में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण प्रथम शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि लगातार सामाग्री न मिल पाने के कारण काम लगातार नही हो रहा है और विभाग में रोलर की कमी है। जिससे रोलर नही चलाया जा रहा है। रोलर की व्यवस्था करके अब रोलर चलवाया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ