फ्यूचर लाइन टाईम्स
आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण कर रहे हैं संयुक्त कार्यवाही कर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान ,अभियान मे अवैध शराब बरामद की गयी हैं
अगर युवा गाजियाबाद को अवैध शराब का मिला बड़ा जखीरा, जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी विभाग गाजियाबाद द्वारा थाना इंदिरापुरम पुलिस के साथ इन्दिरापुरम के अंतर्गत गौर ग्रीन चौराहे के सामने एनएच 24 के पास चेकिंग के दौरान एक अशोका लीलैंड डोस्ट नंo HR-46 E- 2136 से हरियाणा निर्मित देसी शराब मार्का फाइटर के 37 पेटियां, क्रेजी रोमियो व्हिस्की के 34 पेटियां तथा रॉयल जनरल की 5 पेटियों कुल 76 पेटी में 671.76 लीटर की पकडी है गाडी चालक विशाल फरीदाबाद, हरियाणा को आबकारी धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ