फ्यूचर लाइन टाईम्स
लाइफ सेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी ने किया मदन स्वीट में अशरा आश्रम के अनाथ बच्चों के साथ लंच ।
बच्चो ने L.H.W.S.टीम के साथ खूब एन्जॉय किया व खूब मस्ती भी की।
अशरा आश्रम के बच्चो के चेहरे पर खुसी व चमक देखकर L.H.W.S की टीम आगे भी इन बच्चो के चेहरे पर खुसी लाने के लिए हर समय तैयार रहेंगे एवं इन अनाथ बच्चों की फ्यूचर ब्राइट हो सके इसके लिए हमारी LHWS के टीम हर तरह से संभव प्रयास करेगी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ एम आसिफ सैफी ने कहा कि आने वाले कल के समय इन्हीं बच्चों में से कोई अब्दुल कलाम आजाद की तरह बड़े वैज्ञानिक भी बन सकते हैं या फिर रेसलर बबीता फोगाट भी बन सकती है और भारत का नाम रौशन कर सकते हैं। हमारे अध्यक्ष डॉ मोबीन जी इसी तरीके के बच्चों के ऊपर सर्वे कर रहे हैं जो कि सिर्फ छोटी छोटी खुशियां ही नहीं बल्कि
इनकी फ्यूचर ब्राइट हो सके इसके लिए हर तरह से संभव प्रयास करेंगे। एजुकेशनल से लेकर सामाजिक हर तरह से कार्यरत रहेंगे । जोकि समाज के हित एंव जागरूक करने के काम करेगा । इस अवसर पर उपस्थित रहे डॉ मोबिन अध्यक्ष,डॉ आसिफ सैफ़ी उपाध्यक्ष,डॉ शहज़ाद पाशा कोषाध्यक्,डॉ समाप्ती खान सचिव,डॉ फ़िरोज़ खान उप सचिव,हेमा वर्मा महिला प्रकोस्ट अध्यक्ष।
0 टिप्पणियाँ