फ्यूचर लाइन टाईम्स
थाना सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार जिसके कब्जे से चोरी के 08 वाहन बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में वाहन चोरों व लुटेरों की गिरफ्तारीके लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के सफल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट गजेन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में नवम्बर 13,2019 को सिहानीगेट की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को पुराना बस अडडा थाना क्षेत्र सिहानी गेट से समय करीब - 19 . 20 बजे गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से एन सी आर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी कि गई मोटर साईकिल / स्कुटी बरामद की गई है । अभियुक्त से पछताछ का विवरण - - - अभियुक्त रवि ने पुछने पर बताया कि वह पिछले एक दशक से जरायम की दुनिया मे आया है तथा उसके द्वारा अपने अन्य साथीयो के साथ मिलकर लूट एव चोरी की सैकडो घटनाए कारित की है । जिनके चलते रवि पर एन सी आर के विभिन्न थानो मे तथा उत्तराखंड राज्य मे लगभग 30 से अधिक मुकदमे दर्ज है । पूछने पर बताया कि अव मै अपने साथी जिशान व अनस के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को लगातार अन्जाम दे रहा था आज चोरी की मोटरसाईकिलो को कटवाने ले जाते समय पुलिस ने पकड लिया और दो साथी फरार ।
0 टिप्पणियाँ