-->

अमरगढ़ सामुदायिक केंद्र पर दर्जन भर डाक्टर हास्पिटल में नदारद

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


घुम्मकड़ हुए धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर


प्रताप गढ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के सीएचसी अमरगढ़ का डीएम ने किया औचक निरीक्षण जिसमे दर्जन भर डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने अस्पताल से गायब भ्रष्ट डॉक्टरों का बेतन रोका किन्तु अस्पताल में आई मरीजों का कहना है कि अस्पताल की सरकारी दवाओं का क्या होता हैं ओर कहाँ बेची जाती हैं अस्पताल में हमेशा दवाइयों का अभाव रहता है l  जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ का औचक निरीक्षण किये जिसमें शतप्रतिशत बाहर की दवा लिखने वाले डॉ0 आर0 सी0 यादव अधीक्षक, डॉ अमृत लाल, डॉ राधेश्याम रजक, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, रामधनी मौर्य, सुमित सिंह, जयदीप वर्मा, संतोष सोनी,अकबाल अहमद, सहित दर्जनों कर्मचारी अनुपस्थित रहे। नाराज डीएम ने सभी का  वेतन रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए डाक्टरों में सिर्फ डॉ शैलेन्द्र सिंह योगी उपस्थिति रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ