फ्यूचर लाइन टाईम्स
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज व "श्रीराम जन्मभूमि केश के अपील कर्ता अपील नं 2636" ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि विवाद का निर्णय जल्द ही आने वाला है अतः अखिल भारत हिन्दू महासभा के देश भर के समस्त पदाधिकारियो,कार्यकर्तायों को सूचित व आदेशित किया जाता हैं कि निर्णय जो भी आये उसे स्वीकार कर उस समय एवं बाद में भी आप सभी देश की एकता अखण्डता धार्मिक सौहार्द एवं मा0 सुप्रीम कोर्ट का सम्मान को बनाये रखने में अपना सम्पूर्ण सहयोग करें,तथा किसी भी भड़काऊ बयान या धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले गतिविधियों से ना सिर्फ दूरी बनाये रखे बल्कि ऐसे लोगो को कड़ाई से रोके ।
0 टिप्पणियाँ