-->

अधिवक्ता के अपहरण की आशंका कोतवाली में दी तहरीर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रताप गढ कोतवाली पट्टी क्षेत्र के एक अधिवक्ता का कल शाम से अपहरण हो गया इसकी सूचनापरअधिवक्ताओ में उबाल कोतवाली पट्टी में तहरीर दी गई ।
    जानकारी के अनुसार कोतवाली पट्टी क्षेत्र के रेडीगरा पुर गांव निवासी बृजेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट पट्टी तहसील में प्रैक्टिस करते हैं कल शाम लोगों से मिलकर करीब 4:00 बजे घर के लिए निकले लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचे परिजनों में हलचल मच गई और उनका मोबाइल भी बंद आने लगा आज उनका लड़का अमित सिंह तहसील पट्टी में आया और पूरी घटना की सूचना दी बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र सुरेश सिंह राठौर,अमरजीतशर्मा चंदन सिंह अशोक कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह रवि सिंह कुलदीप तिवारी सरदार वर्मा भूपेश कुमार सिंह रवीन्द्र प्रताप सिंह व राज कुमार वर्मा अधिवक्ता कोतवाली जाकर अपहरण की तहरीर दी और तुरंत कार्यवाही करने की मांग की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ