-->

आर्य सुभाष व्यायामशाला में आर्य वीरों की सम्बोधित करते हुए

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जालोर : राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान नारायण सिंह आर्य ने जालौर के कहा कि वे महर्षि दयानंद के सपनों का समाज बनाने के लिए एकजुट होकर तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लें  यह बात जालौर प्रवास के दौरान आर्य हनुमान व्यायामशाला एवं आर्य सुभाष व्यायामशाला में आर्य वीरों की सम्बोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आर्य समाज की स्थापना से लेकर कालांतर तक आर्य समाज ने अपने कीर्ति पताका देश तथा विदेश में फैलाई है और जो अद्भुत कार्य करके दिखाए हैं वह सर्वविदित हैं । शिक्षा प्रसार, समाज सुधार,  दलित उद्धार,  वैदिक धर्म के प्रचार के लिए आर्य समाज ने अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किए हैं,  जिन पर हम गर्व कर सकते हैं ।वर्तमान परिस्थितियों में पूरे विश्व को नई दिशा देने का दायित्व आर्य समाज पर आता है क्योंकि समाज में व्याप्त छुआछूत, धार्मिक पाखंड तथा अंधविश्वास,  कन्या भ्रूण हत्या,  नशाखोरी,  भ्रष्टाचार, गौ हत्या,  नारी उत्पीड़न जैसी समस्याओं से समाज पहले से कहीं अधिक त्रस्त है आम व्यक्तियों की निगाहें आर्य समाज के ऊपर लगी हैं । महर्षि दयानंद द्वारा निर्देशित पथ के पथिक बनकर आज भी हम सामाजिक बुराइयों से त्रस्त समाज को मुक्ति दिला सकते हैं और जिसकी आज महती आवश्यकता भी है ।उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने, ब्रह्मचर्य का पालन करने एवं जीव मात्र के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने का आह्वान किया । इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य, मंत्री शिवदत्त आर्य,  आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार,  संचालक प्रशांत सिंह,  वरिष्ठ आर्यवीर मोहनलाल आर्य, छगन्नाथ, शाखा नायक गणपत आर्य, वरुण शर्मा,  पुष्पेंद्र परमार, कुपाराम आर्य उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ