फ्यूचर लाइन टाईम्स
पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति, अपनापन फाउंडेशन व तार फाउंडेशन के सयुक्त तत्वावधान से रविवार को न्याय खण्ड द्वितीय जे बी एस स्कूल में निःशुल्क आँखों के मोतियाबिंद जांच व आँखों के निःशुल्क ऑपरेशन, मुफ्त में दवाईया, व कान की अत्याधुनिक मसीन निःशुल्क दी गयी।जिसमे लगभग 498 लोगो ने अपने आँखे चेक जांच कराई। केम्प का सुभारम्भ गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ,भाजपा के महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वमी ,उत्तराखंड सरकार के भूतपूर्व राज्य मंत्री नीतियानाद शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्रप्त मंत्री व गाजियाबाद व्यपार मण्डल के उपाध्य अशोक गोयल,व अपनापन फाउंडेशन के चेयरमैन सत्य भूषण जेन व प्रवासी जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैम्प का सुभारम्भ किया गया. कैम्प में लगभग 203 लोगो को निःशुल्क कान की मसीन,व 170 लोगो को आंखों के चश्मे निःशुल्क वितरित किये गये। उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने बताया कि संस्था समय समय पर पर स्वस्थ सेवाएं और सामाजिक कार्य का निर्वाह करती रहेगी इस कैम्प में न्याय खण्ड प्रथम, न्याय खंड द्वितीय, मकन पुर ,व खोड़ा के लोगो के भरपूर फायदा लिया। कल्याणकारी संस्था अपनापन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क आंखों का चेकअप एवं कानों की मशीन का चयन प्रक्रिया के उपरांत मुफ्त में वितरण किया गया, इसमें जो भी व्यक्ति इस रोग से पीड़ित थे उन्होंने ने रविवार को प्रातः 8:30 जेबीएम स्कूल के पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे व अपने आसपास के बुजुर्गों या जिनको भी इस तरह की समस्याएं हो उन्हें लेकर आएं और इस पुण्य काम में अपनी भागीदारी निभाई हमारा समाज हमेशा ही ऐसी कल्याणकारी योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है इस कैम्प में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के संरक्षक दिलवर सिंह नेगी अध्यक्ष सागर रावत उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी महासचिव दिनेश बडोला , राज किसोर डोबरियाल, कोटनाला , जोत सिंह बिष्ट राज इस्तवाल शारदा ध्यानी, मंजू, चंपा राधा रावत, बिमला बबली व सस्था के सभी पधाधिकार्यो ने कैम्प में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया,
0 टिप्पणियाँ