-->

आखिर किस काम का बस प्रतीक्षालय, जब रूकती ही नहीं है बसें

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रतापगढ़: प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर विश्वनाथगंज बाजार से प्रतापगढ़ की तरफ 500 मीटर आगे बस प्रतिक्षालय बनाया गया है| जो देखने में सजो सज्जा से परिपूर्ण लगता है | लेकिन असल कहानी कुछ और ही है| बसों का ठहराव विश्वनाथगंज बाजार में होता है और स्टैंड प्रतापगढ़ की तरफ 500 मीटर पहले ही बनाए गए हैं| यात्री वहां बैठने से कतराते हैं| आपको बता दें यात्रियों की प्रतीक्षालय में ना बैठने की सबसे बड़ी वजह यही है कि बस आगे जाकर बाजार में रूकती है| ऐसे में वहां पर बैठने वाले यात्रियों की बस आए दिन छूट जाती है| इसीलिए यात्री प्रतीक्षालय में नहीं बैठते हैं| बड़ा सवाल यह है कि जब बस को आगे रुकना था, तो प्रतीक्षालय पीछे क्यों बनाया गया | आखिर जनता के पैसों से कब तक खिलवाड़ होता रहेगा|  भुखमरी अौर महंगाई की मार झेल रही जनता के दिए हुए सेवाकर की वजह से सरकारी खजाना भरता है और उसी खजाने का दुरुपयोग ऐसे संसाधन बनाने में किया जाता है जिसका कोई उपयोग ही ना हो | स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार प्रतीक्षालय की कुर्सियां गायब हो चुकी हैं और नई कुर्सियां लगाई गई हैं| लेकिन जब कोई बैठने वाला ही नहीं है तब कुर्सियां किस काम की |अगर यही पैसा सही जगह सरकार द्वारा निवेश किया जाए तो कई भूखों के पेट में रोटी और कई उजड़े चूल्हो में फिर से चिंगारी लौट सकती है| लेकिन बड़ी विडंबना है साहब , सबक अपना उल्लू सीधा करने में सभी लगे हुए हैं | लेकिन  जमीनी हकीकत कुछ और ही है|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ