-->

आज ही के दिन गाज़ियाबाद को बनाया गया जिला गाजियाबाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गाज़ियाबाद नवंबर 14,1976 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर मेरठ जिले की इस तहसील को जिला घोषित किया था। 
ग़ाज़ियाबाद को मेरठ से अलग कर नया जिला बनाया था।नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के भूतपूर्व मुख्यमन्त्री और कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता भी थे।वर्ष 1740 में मुगल बादशाह अमहदशाह के वजीर गाजीउद्दीन ने इसे गाजीउद्दीन नगर के नाम से बसाया था। गाजीउद्दीन नगर का एक किले के रूप में ढांचा तैयार किया गया था। जिसके चार गेट-जवाहर गेट,दिल्ली गेट,डासना गेट,सिहानी गेट में गाजीउद्दीन नगर बसाया गया था।वर्ष 1990 से 2005 तक पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद अपराध नगरी रहा।आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ स्वन्त्रता संग्राम का पहला बिगुल ग़ाज़ियाबाद से ही हिंडन नदी के तट से फूंका गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ