-->

विशाल आर्य कार्यकर्ता बैठक शनिवार 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


स्मरण पत्र प्रिय बन्धु,


सादर नमस्ते । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की एक विशाल आर्य कार्यकर्ता बैठक शनिवार 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे  सार्वदेशिक सभा मुख्यालय, महर्षि दयानंद भवन, आसिफ अली रोड, नई दिल्ली में बुलाई गई है ।
बैठक में दिनांक 31 जनवरी व 1, 2 फ़रवरी 2020 को रामलीला मैदान, पीतम पुरा दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय आर्य महा सम्मेलन व 251 कुंडीय यज्ञ की व्यापक तैयारी पर विचार किया जायेगा ।


आपसे अनुरोध है की कृपया समय पर पहुंच कर संगठन को बल प्रदान करें । आपकी गरिमामयी उपस्थिति व सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी ।
प्रीति भोज दोपहर 2 बजे


अनिल आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष
संपर्क: 9868051444,9810117464
निवास:011.42133624


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ