फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिल्ली मे सम्पन हुई 63 वी राष्ट्रीय जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में 16 वर्षीय वरदा शर्मा गोल्ड मैडल जीतकर राष्ट्रीय चैंपियन बनी। क्वालीफाई राउंड में वरदा शर्मा ने 104 अंक के साथ फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल राउंड में प्रारंभ से ही बढ़त बनाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी मध्यप्रदेश की कुमारी मनीषा को हराकर गोल्ड मैडल जीता।
वरदा शर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बागपत की है और महेश शर्मा पूर्व विधायक बागपत विधानसभा क्षेत्र की पोत्री है। इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद अब वरदा शर्मा दिसंबर में राष्ट्रीय टीम मे चयन के लिये भोपाल में होने वाले प्रथम ट्रायल मे भाग लेगी। वरदा शर्मा के कोच ने बताया अभी जिस प्रकार वरदा शर्मा का खेल का प्रदर्शन है और यह इसी लगन से अपना खेल खेलती रही तो जल्द ही यह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होगी और आगामी वर्ष मे होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप में खेलने की वरदा शर्मा प्रबल दावेदार है।
0 टिप्पणियाँ