सुबह 32 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज, मुलजिम को किया गया गिरफ्तार
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एस एस पी सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध तस्करी की शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक नवम्बर 24,2019 को सुबह 04:00 बजे आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता रंगनानी व उनकी टीम ने साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ साहिबाबाद थाना क्षेत्र में भोपुरा सिकंदरपुर एयरपोर्ट के मोड से एक ट्रक संख्या-PB 13 BB-9398, जिसमें इंपिरियल ब्लू, ऑफिसर्स च्वाईस एवं कसीनो प्राइड ब्रांड के 655 पेटी (5839.56 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा रखे थे, सहित चालक अभियुक्त सुखदेव सिंह जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया और अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब का अनुमानित बाज़ारु मूल्य 32,00,000/- है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ