पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी , HS , व चोरी में वाँछित बदमाश घायल गिरफ्तार व एक आरक्षी घायल, कब्जे से एक बाईक व अवैध असलहा बरामद
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा बंथला नहर मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी तभी दो बाईक सवार अभियुक्त आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया पर नहीं रुके पुलिस पार्टी पर फायर करके भागे पुलिस ने पीछा व घेराबन्दी की जवाबी फायरिंग में समय करीब 19:00 बजे बदमाश बदमाश सत्येंद्र पुत्र नंदजी निवासी बेहटा हाजीपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी भी घायल हो गया।दोंनो को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा गिरफ्तार बदमाश का एक साथी आस मौहम्मद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश थाना लोनी बॉर्डर के थाना सहिबाबाद में वाँछित है। गिरफ्तार बदमाश पर करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त HS भी है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ