फ्यूचर लाइन टाईम्स
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयोग कि बाईक,मोबाईल व अवैध असलहा बरामदः
घायल बदमाश रहीस का फोटो
दिनाँक नवम्बर 18,2019 को समय करीब 19:15 बजे थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस नावदा कट पर चेकिंग कर रही थी तभी दो बाईक सवार बदमाश आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग के लिए रोका गया पर नहीं रुके जिनका पीछा किया गया खानपुर गड्ढे के पास जिनकी घेराबंदी की गई तो बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया जवाबी फायरिंग में बदमाश रहीस पुत्र भूरे खा निवासी ग्राम पावी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको गिरफ्तार कर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा गिरफ्तार बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर के साथ तीन जिंदा, एक खोखा कारतूस,एक मोबाईल तथा घटना में प्रयोग की बाईक बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश पर करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तार बदमाश थाना ट्रोनिका सिटी में 15 हजार का ईनामी भी है। गिरफ्तार बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ