अपना जनहित समिति परिवार द्वारा 26 अक्टूबर को दीपाली का पर्व अपने जवानों व किसानों की याद में मानया।
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 26,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : समिति परिवार द्वारा 1100 दीपक को जलाकर शहीद हुए जवान व बॉर्डर पर दुश्मनों से टक्कर लेते हुए जवानों के साथ यह मानकर दीपक जलाएं की वो जवान हमारे साथ है,और साथ ही उन किसान जो हमारे अन्नदाता है , के साथ भी दीपाली का पर्व माएँगे।इस यादगार पर्व की शुरुआत समिति के संरक्षक व समाजसेवी एच् के शर्मा ने पहले दीपक को ज्वलित करके की। यह कार्यक्रम समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय नेतृव में सेंट हुड कान्वेंट में आयोजित किया गया,सेंट हुड स्कूल में दीपक से पूर्व समिति परिवार ने तहसील स्थित शाहिद स्मारक पर दीपक जलाकर शहीदों को याद किया।समिति परिवार से संरक्षक एडवोकेट राजकुमार आर्य जी,संदीप शर्मा जी (डायरेक्टर सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल),आशा शर्मा जी,चौधरी किरणपाल सिंह जी सह संयोजक, हेमलता शिशोदिया जी(प्रदेश अध्य्क्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ),कविता शर्मा जी (प्रदेश अध्य्क्ष महिला प्रकोष्ठ), संदीप कौशिक (जिलाध्यक्ष),अनिल वत्स (जिला अध्य्क्ष व्यापार प्रकोष्ठ),सचिन राणा (जिला महासचिव),अक्षय कोरीजी,,आकाश कोरी जी,रितिक शर्मा साथ ही बच्चे(अभिनव, भूमि,लक्षित, आयुष आदि) भी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ