सीओ पट्टी नवनीत कुमार नायक ने सराहनीय पहल की है। रविवार को उन्होंने पट्टी कस्बे के कुम्हिया मोहल्ले में पुलिसकर्मियों के साथ दीवाली कुछ अलग अंदाज में मनाई। सीओ के साथ पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह व पुलिसकर्मियों ने गरीबों व असहायों के साथ दीवाली मनाकर इसकी खुशियां साझा की। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी प्रतापगढ : पुलिस अचानक किसी के घर पहुंच जाए तो लोग सहम जाते हैं, लेकिन इस दिवाली नजारा कुछ और ही रहा। परिजनों से दूर सीओ पट्टी के साथ पुलिस की टीम जब गरीबों के घर दिवाली मनाने पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ गरीबों के बीच खुशियां भी बांटी। क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को पटाखे, मिठाईयां, मोमबत्ती आदि वितरित की। पुलिस कर्मियों ने मिठाई और पटाखे दिए तो बच्चों के चेहरे चमक गए। खाकी की इस नई पहल की सभी ने सराहना की और गरीब अपने बीच खाकी को देखकर खुशी से झूम उठे। सीओ ने कहा कि दीपावली सर्व समाज के लोगों के लिए खुशियों का त्योहार है। ऐसे में पुलिस की ओर से असहाय लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाने का निर्णय बेहद खुशनुमा पल है। एसएसआई सुरेश सैनी, कांस्टेबल अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, मो. नजीर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ