-->

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर रन फार यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर राण फ़ॉर यूनिटी का आयोजन :फ्यूचर लाइन टाईम्स, प्रतापगढ़ : पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरेबंशीधर चौराहा से रेडीगारापुर बाजार तक रन फॉर यूनिटी  प्रतियोगिता कर युवा शक्ति और नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर रन फार यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन विकासखंड आसपुर देवसरा के पूरेवंशीधर चौराहे से रेडीगारापुर बाजार तक किया गया ।इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र रामगोपाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र की एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने 562 रियासतों को देश में शामिल कराते हुए अखंड भारत का निर्माण किया। इस अवसर पर लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए युवाओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिससे उनमें आपसी एकता मजबूत हो। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी लोगों को दिलाई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण नारायण पांडे ने कहा कि युवाओं के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम का संयोजन युवा शक्ति  के निदेशक राम प्रकाश पांडे ने किया ।इस अवसर पर रन फार यूनिटी में शुभम गौड़ ने प्रथम संदीप ने द्वितीय एवं नीरज दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। रन फार यूनिटी को जिला युवा समन्वयक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक बिंदा लाल , शिवम यादव , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चंद प्रकाश तिवारी , आनंद पांडे , विनय कुमार पांडे , आदित्य, संतोष कुमार , रमाशंकर सिंह, हिमांशु तिवारी , राय साहब, अंकुर बरनवाल, अश्वनी आदि  मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ