-->

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में एकता दौड़ का आयोजन

एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रीय एकता दिवस-2019 पर एकता दौड़ व शपथ ग्रहण का आयोजन ,फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 31,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में ''एकता दौड़'' का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से झंडी दिखाकर ''एकता दौड़'' को रवाना किया। एकता दौड़ का समापन विद्युत नगर मनोरंजन केन्द्र वीआरसी पर हुआ। इस एकता दौड़ में स्वंय  दास ने जागृति समाज की अध्यक्षा प्रदिप्ता दास सहित हिस्सा लेकर कर्मचारियों को एकता का संदेश दिया। एनटीपीसी दादरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के रुप में मनाई गयी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने कर्मचारियों को ''राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ'' ग्रहण करवाई और उनसे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में  दास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों से देश की आंतरिक सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गैस पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक ओएण्डएम देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन सी एस श्रीनिवास, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों, सीआईएसएफ के जवानों सहित विद्युत नगरवासी उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ